पटना : 10 दिनों से टापू पर 500 परिवार, राशन पर भी आफत, आज से घटेगा पानी, जल स्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर

इस बार मामला शहर से बिल्कुल सटे कुर्जी स्थित उस बिंद टोली का है, जिसे तीन वर्ष पहले प्रशासन ने खुद अपने स्तर से बसाया था. लेकिन अब इस पूरे इलाके में पानी भर चुका है. वहां लगभग 250 कच्चे-पक्के घरों में रहने वाले 500 से अधिक परिवार असहाय बने हुए हैं. पूरा इलाका चारों तरफ से पानी से घिर चुका है. बिल्कुल टापू जैसी स्थिति बनी हुई है, जिसे 10 दिनों से देखनेवाला कोई नहीं है.
कई लोगों के राशन खत्म, स्थिति दर्दनाक : फिलहाल वहां भी स्थिति काफी दर्दनाक बनी हुई है. लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है. पानी भरने के कारण 50 से अधिक घर गिर चुके हैं. कहीं किसी के घर की दीवार गिरी है, तो किसी का छज्जा टूटा है. घरों में पानी भरने के कारण लोगों के खाने के अनाज मसलन चावल, दाल, गेहूं खराब हो चुके हैं.
Comments
Post a Comment