गंगा का जलस्तर 10 सेमी और बढ़ा, अंटा घाट के पास रिवर फ्रंट पर पानी, बिंद टोली के रास्ते बंद

स्कूल नहीं जा रहे बच्चे, बीमार पड़ने पर अस्पताल पहुंचना मुश्किल
समाहरणालय स्थित घाट पर गंगा को पहुंचाने के लिए कुर्जी से गंगा चैनल बनाया गया था। लेकिन, गर्मी के दिनों में गंगा चैनल सूख गया। स्थानीय लोगों की पहल से गंगा चैनल में मिट्टी भरकर बिंद टोली पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया था। बाढ़ आते ही यह रास्ता ध्वस्त हो गया है। यहां स्कूल व अस्पताल नहीं है। अभी पानी की वजह से बच्चों की पढ़ाई बंद है। बीमार होने पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल है। स्थानीय निवासी इंदु देवी ने कहा कि सरकार ने दीघा से हटाकर गंगा के पेट में बसा दिया है। गंगा मैया कि कृपा जबतक रहेगी तब तक चैन की नींद सो सकेंगे। जब कृपा नहीं रहेगी तो सड़क किनारे रात गुजारनी पड़ेगी। वहीं बिंद टोली में क्लिनिक चलाने वाले राजापुर निवासी डॉ. अारके सिंह ने कहा कि चार माह तक बिंद टोली पानी से घिरा रहता है।
Comments
Post a Comment