लालच / 100 का नोट उठाने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा गार्ड, 8.43 लाख रुपए हो गए चोरी

सूमो विक्टा से बैग निकालता उचक्का।गया.  सीएमएस कंपनी के कैश वाहन से 8.43 लाख रुपए की चोरी हो गई। शहर के सिविल लाइन थाना के काशीनाथ मोड़ के समीप यह वारदात हुई। उचक्के तीन थे। उनमें से एक ने गार्ड से कहा कि गाड़ी के नीचे सौ का नोट पड़ा है। सूमो विक्टा का गेट खुला छोड़ गार्ड नीचे उतरा। उसने गार्ड को बातों में उलझाए रखा और उधर दूसरे उचक्के गाड़ी में घुस कर एक बैग निकाल ले गए। उसमें कलेक्शन के 8.43 लाख रुपए थे। 

एटीएम में कैश डालने और शहर के बड़े प्रतिष्ठानों से कैश कलेक्शन कर बैंकों में जमा करने का काम करने वाली सीएमएस कंपनी के चार कर्मी गुरुवार को वाहन से निकले थे। काशीनाथ मोड़ के समीप श्रीराम फाइनेंस के पास पहुंचे थे। रुपए भरे बैग को निकालने में करीब 20 सेकेंड का समय अपराधी को लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद रुपए भरा बैग निकालकर एक अपराधी आराम से काशीनाथ मोड़ की दिशा में भागा। सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि गार्ड सीएमएस में नया है। उसने कहा उसे कर्मियों ने नहीं बताया था कि बैग में रुपए हैं। 

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में अपराधियों की गतिविधियां दिख रही हैं, किंतु किसी का चेहरा स्पष्ट तौर पर नहीं आ सका है। घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस हरकत में आई और अपराधियों को लोकेट करने की कोशिश में लग गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की छापेमारी चल रही थी। वैसे सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात को देखने के बाद पुलिस को इस वारदात में मिलीभगत का संदेह है। वारदात सुबह के 11 बजकर 10 मिनट पर अंजाम दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला