बहन के घर छापेमारी पर सुशील मोदी की सफाई, कहा-पिछले 10 सालों में नहीं हुई है मुलाकात

बहन के घर छापेमारी पर सुशील मोदी की सफाई, कहा-पिछले 10 सालों में नहीं हुई है मुलाकातबिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. रेखा मोदी के नाम को लेकर विपक्ष समेत बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार सुशील मोदी पर हमलावर रहे हैं.

इस छापेमारी को लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट कर सफाई दी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''रेखा मोदी मेरे दूर की चचेरी बहन है. मेरा उसके साथ कोई व्यापार या वित्तीय संबंध नहीं है. वह कई आपराधिक मामलों में शामिल है. एक मामले में उसने मेरा नाम भी खसीटा है. पिछले 10 सालों में उससे मुलाकात नहीं हुई है.''
Rekha Modi is my distant cousion.I don’t have any business or financial connection with her.She is involved in many criminal & civil cases with her http://brother.In  one of such case she has dragged my name also.I have not met her in last 10 yrs.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला