पुलिस मुख्यालय का दावा: दो माह में हत्या व चोरी का ग्राफ बढ़ा, संगीन अपराध के मामले में आई 12.07% की कमी

अपराध 13 तरीकों (शीर्ष) में से 10 (डकैती, लूट, दंगा, अपहरण, महिला उत्पीड़न, एससी-एसटी एक्ट आदि) में कमी आई है। इसमें डकैती में 53.85 फीसदी, लूट में 29.34 फीसदी, गृहभेदन में 5.18 फीसदी, साधारण दंगा में 11.17 फीसदी, भीषण दंगा में 60 फीसदी, साधारण अपहरण में 13.9 फीसदी, फिरौती के लिए अपहरण में महज 3 केस, बलात्कार में 31.82 फीसदी, एससी-एसटी एक्ट में 12.18 फीसदी व महिला उत्पीड़न में 12.45 फीसदी कमी आई है। एडीजी (मुख्यालय) संजीव कुमार सिंघल के मुताबिक यह संतोषजनक है। अपराध की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। विशेष रणनीति के तहत अक्टूबर, 2017 से मुख्यालय के स्तर पर सभी जिलों से जुड़े गंभीर या संगीन मामलों में अनुसंधान या आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है।
डेढ़ साल में 379 पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई, 41 बर्खास्त किए गए
Comments
Post a Comment