जीतनराम मांझी ने दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम, कहा-अतिक्रमण के नाम पर तमाशा बंद करे बिहार सरकार, नहीं तो करेंगे बड़ा आंदोलन

Jitanram Manjhi given 15 days ultimatum, said-Bihar government to stop stop spectacle in the name of encroachment, otherwise we will do a big movementपटना. पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अंतिक्रमण के नाम पर तमाशा बंद करें, नहीं तो गरीबों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। मांझी ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर नीतीश सरकार गरीबों का घर उजाड़ रही है। अतिक्रमण में हटाए गए झोपड़पट्टियों की जगह लोगों को दूसरी जगह नहीं दी गई तो गांधी मैदान में गरीबों को जुटाकर आंदोलन करेंगे और राजभवन तक मार्च करेंगे।हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
मांझी ने कहा कि आंदोलन के दौरान अगर कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। मैं बिहार सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम देता हूं। 15 दिनों के अंदर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे। बता दें कि राजधानी में अतिक्रमण को लेकर पटना हाईकोर्ट ने निगम को कड़ी फटकार लगाई थी और सभी इलाके से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इसके बाद नगर निगम पिछले 10 दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है।

कुशवाहा को मांझी का जवाब

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला