एससी-एसटी छात्रों को माह में 15 किलो अनाज मुफ्त : मोदी

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदीबेतिया. जिले में बुधवार को सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने जगदीशपुर, घोघा, रानीपुर व औरेया में नीर निर्मल परियोजना कार्यक्रम का उद्‌घाटन किया। परिसदन में मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने बताया कि अब इस जिले के लोगों को चापाकल से मुक्ति मिलेगी और घर घर नल से शुद्ध जल पहुंचेगा।


कुल चार योजनाएं हैं। घोघा घाट में 32 करोड़ 85 लाख, जगदीशपुर में 2 करोड़ 58 लाख, रानीपुर में 1 करोड़ 97 लाख और औरेया में 1 करोड़ 92 लाख की लागत से हर घर नल का जल योजना लागू की जाएगी।

छात्रों को 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर मोदी ने बताया कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को 4 लाख सरकार देगी ताकि वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके। इसमें चार प्रतिशत ही ब्याज देना होगा जबकि बालिकाओं व दिव्यांग को महज एक प्रतिशत ब्याज देना होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि एससी-एसटी, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक व कल्याण छात्रावास में रहने वाले छात्रों को हर माह 15 किलो अनाज मुफ्त में उनके कमरे तक पहुंचाया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक हजार की राशि प्रतिमाह भत्ते के रूप में दी जाएगी।

20% फसल क्षति होने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 7 हजार मिलेंगे

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला