15वें वित्त आयोग से सरकार केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा बढ़ाने की करेगी मांग

वहीं 13वें और 14वें में कम होकर क्रमश: 10.917 और 9.787 प्रतिशत रह गई। मोदी ने कहा कि 12वें और 13वें वित्त आयोग में जहां केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के लिए जनसंख्या को 25 फीसदी वेटेज दिया गया था, वहीं 14वें वित्त आयोग में इसे घटाकर 17.5 फीसदी कर दिया गया।
जनसंख्या के वेटेज को घटाने से केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी पर प्रभाव पड़ा है। इसी प्रकार वन क्षेत्र के लिए मिलने वाले 7.5 फीसदी के वेटेज का लाभ भी बिहार को नहीं मिल पाया, क्योंकि झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में नाममात्र का ही वनक्षेत्र रहा।
चार अक्टूबर तक करेगी बैठक : उल्लेखनीय है कि वित्त आयोग की टीम 30 सितंबर को आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह की अध्यक्षता में चार दिवसीय दौरे पर बिहार रही है। आयोग की टीम 01 अक्टूबर को शहरी व ग्रामीण स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ, 03 अक्टूबर को बिहार सरकार की ओर से दिए जाने वाले ज्ञापन पर विस्तृत चर्चा होगी और उसी दिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी वित्त आयोग की टीम मुलाकात करेगी। 04 अक्टूबर को वित्त आयोग उद्योग-व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी।
Comments
Post a Comment