ब्रजेश पर आयकर विभाग का कसेगा शिकंजा, 15 दिनों में मांगी गई रिपोर्ट

शुक्रवार को आयकर विभाग की ओर से आयोजित एक सेमिनार में यहां आए घुमरिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ब्रजेश ठाकुर के कई एनजीओ को पैसे मिले थे। इसके अलावा कई जगहों पर घर, जमीन आदि की जानकारी सामने आई है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। कई खातों को सीज किया गया है। ऐसे में छानबीन के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। लेकिन, जो आय दिखाई गई है उसमें और अब तक जो खुलासा हुआ है, उसमें आयकर भी आगे की कार्रवाई में जुट गया है। एक दिन पहले विभाग को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।
Comments
Post a Comment