पटना : हर साल सड़क पर 16 हजार नये चारपहिया वाहन, पार्किंग क्षमता 1600 भी नहीं बढ़ी

पिछले एक वर्ष में 16 हजार से अधिक चारपहिया वाहन शहर की सड़कों पर उतर चुके हैं, लेकिन पूरे साल के दौरान 1600 वाहनों की क्षमता वाले नये पार्किंग का निर्माण भी नहीं हुआ. पुराने पार्किंग की क्षमता भी देखें तो जरूरत की तुलना में यह महज पांच फीसदी ही है. ऐसे में पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है.
तीन लाख वाहनों के लिए नगर निगम के केवल 52 पार्किंग : पटना शहर में चलने वाले चारपहिया वाहनों के लिए नगर निगम ने अब तक केवल 52 पार्किंग बनाये हैं. इन पार्किंगों में ज्यादातर की अधिकतम क्षमता 100 चारपहिया वाहनों से कम की है और कुल क्षमता 5 हजार चारपहिया वाहनों की पार्किंग से अधिक नहीं जबकि चारपहिया वाहनों की संख्या तीन लाख को पार कर चुकी है.
Comments
Post a Comment