पटना : हर साल सड़क पर 16 हजार नये चारपहिया वाहन, पार्किंग क्षमता 1600 भी नहीं बढ़ी

पटना : हर साल सड़क पर 16 हजार नये चारपहिया वाहन, पार्किंग क्षमता 1600 भी नहीं बढ़ीपटना : पटना जिला परिवहन कार्यालय में इस समय 13 लाख वाहन पंजीकृत हैं. इसमें तीन लाख कार और जीप जैसे हल्के चारपहिया वाहन  हैं. पटना में हर महीने औसतन 1400 (800 से 2000 के बीच) चारपहिया वाहन बिकते हैं. 
 
पिछले एक वर्ष में 16 हजार से अधिक चारपहिया वाहन शहर की सड़कों पर उतर चुके हैं, लेकिन पूरे साल के दौरान 1600 वाहनों की क्षमता वाले नये पार्किंग का निर्माण भी नहीं हुआ. पुराने पार्किंग की क्षमता भी देखें तो जरूरत की तुलना में यह महज पांच  फीसदी ही है. ऐसे में पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है.
 
तीन लाख वाहनों के लिए नगर निगम के केवल 52 पार्किंग : पटना शहर में चलने वाले चारपहिया वाहनों के लिए नगर निगम ने अब तक केवल 52 पार्किंग बनाये हैं. इन पार्किंगों में ज्यादातर की अधिकतम क्षमता 100 चारपहिया वाहनों से कम  की है और कुल क्षमता 5 हजार चारपहिया वाहनों की पार्किंग से अधिक नहीं जबकि चारपहिया वाहनों की संख्या तीन लाख को पार कर चुकी है. 
 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला