पटना : दानापुर कोर्ट में बमबारी कर शातिर को छुड़ाने की थी तैयारी, 16 गिरफ्तार

शुभम उर्फ चड्ढा समेत कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल बेऊर जेल में बंद मक्खना गैंग का अपराधी विक्की उर्फ विवेक को छुड़ाने की तैयारी थी. इसके लिए चड्ढा गैंग ने जिम्मा लिया था.
साजिश यह थी कि जिस दिन उसे पेशी के लिए दानापुर कोर्ट में लाया जायेगा, उसी दिन पुलिस पार्टी पर गोली और बम से हमला करके विवेक को छुड़ाया जायेगा. पिछली पेशी के दौरान चड्ढा गैंग कोर्ट के बाहर पहुंचा भी था, लेकिन पुलिस की तैयारी देख कर बैक हो गया.
Comments
Post a Comment