पटना : दानापुर कोर्ट में बमबारी कर शातिर को छुड़ाने की थी तैयारी, 16 गिरफ्तार

पटना : दानापुर कोर्ट में बमबारी कर शातिर को छुड़ाने  की थी तैयारी, 16 गिरफ्तारपटना : दानापुर कोर्ट में पेशी के दौरान हमले की तैयारी थी. इसके लिए शुभम उर्फ चड्ढा गैंग ने साजिश रची थी. 10 पिस्टल, कई राउंड गोलियां, 10 बमों के साथ खतरनाक तैयारी थी. लेकिन पटना पुलिस को इसकी भनक लग गयी और पुलिस ने इस गैंग को दबोच लिया. 
शुभम उर्फ चड्ढा समेत कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल बेऊर जेल में बंद मक्खना गैंग का अपराधी विक्की उर्फ विवेक को छुड़ाने की तैयारी थी. इसके लिए चड्ढा गैंग ने जिम्मा लिया था. 
 
साजिश यह थी कि जिस दिन उसे पेशी के लिए दानापुर कोर्ट में लाया जायेगा, उसी दिन पुलिस पार्टी पर गोली और बम से हमला करके विवेक को छुड़ाया जायेगा. पिछली पेशी के दौरान चड्ढा गैंग कोर्ट के बाहर पहुंचा भी था, लेकिन पुलिस की तैयारी देख कर बैक हो गया.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला