आदिवासी विकास परिषद मनाएगा कुंअर रघुनाथ शाह का 161 वां बलिदान दिवस
बिहार आदिवासी विकास परिषद जिला शाखा ईकाई द्वारा जिला अध्यक्ष रामबड़ाइ गोंड के नेतृत्व में वार्ड 05 रामनगर में बैठक किया गया। बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी अमर शहीद महाराजा शंकर शाह, कुंअर रघुनाथ शाह का 161 वां बलिदान दिवस 18 सितम्बर को मनाया जायेगा। इस बैठक में महासचिव सत्येन्द्र शाह गोंड, गोंड महासभा के जिला अध्यक्ष बालकुअर शाह, कोषाध्यक्ष हीरालाल शाह, कार्यकारिणी सदस्य शम्भू शाह, संतोष शाह, परशुराम गोंड, नन्दलाल गोंड, अनिल गोंड, जीतेन्द्र गोंड, सुनील गोंड, बाबूलाल गोंड, भोलू गोंड, अमित गोंड, जनक गोंड, रमेश गोंड आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया।
Comments
Post a Comment