बिहार में 17 एक्सप्रेस व 26 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 38 के रूट बदले

38 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी. 12 जोड़ी ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होंगी, जबकि छह जोड़ी ट्रेनें बगैर जमालपुर पहुंचे आसपास के स्टेशनों से ही लौट जायेंगी. वहीं उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली विक्रमशिला सेतु में आयी गड़बड़ी को ठीक करने के कारण 28 सितंबर से 15 अक्तूबर तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. एक तरफ ट्रेन, तो दूसरी तरफ बस के रूट बाधित होने से बाजार में भागलपुर और उसके आसपास महंगाई के साथ ही दूध-सब्जी की आपूर्ति पर भी असर पड़ेगा.
कोसी-पूर्व बिहार के के लिए संजीवनी जेएलएनएमसीएच (मेडिकल कॉलेज-अस्पताल) तक पहुंचने में लोगों को परेशानी होगी. दवा कारोबार पर भी असर पड़ेगा. इधर निजी वाहन चालकों की मनमानी बढ़ गयी है. बस भाड़े में भी अघोषित बढ़ोतरी कर दी गयी है. रेल और सड़क मार्ग बाधित रहने के कारण बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों को सीधे तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
24 घंटे काम करेंगे 400 मानव बल
जमालपुर में लगभग 1.20 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीआरआरआई का काम किया जा रहा है. रेलवे के उप मुख्य अभियंता (निर्माण) जितेंद्र कुमार ने बताया कि ईस्ट, वेस्ट और लिंक केबिन के क्षेत्राधिकार में डिसमेंटल कार्य को लगातार जारी रखा जायेगा. इस क्रम में करीब 150 सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों सहित 400 से अधिक मानव बल 24 घंटे कार्य को अंजाम देंगे.
जमालपुर होकर चलने वाली 38 ट्रेनों के रूट बदले
-13483/13413 अप और 13484/13414 डाऊन फरक्का एक्सप्रेस और 13429 अप और 13430 डाउन मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस कटिहार-बरौनी-पटना जंक्शन होकर चलेंगी.
-22948 अप व 22947 डाउन भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल होते हुए पटना जायेगी.
-12349 अप व 12350 डाउन भागलपुर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस रतनपुर-मुंगेर-बेगूसराय-बरौनी के रास्ते पटना जायेगी.
-13423 अप और 13424 डाउन भागलपुर-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल होते हुए पटना जायेगी.
-15097 अप व 15098 डाउन भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस बरौनी व जम्मूतवी के बीच ही चलेगी.
-13071 अप व 13072 डाउन हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस भागलपुर से ही वापस हावड़ा लौट जायेगी.
-14055 अप व 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार-बरौनी के रास्ते पटना की ओर निकलेगी.
-15647 अप व 15648 डाउन गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस कटिहार-बरौनी के रास्ते पटना जायेगी.
-13133 अप व 13134 डाउन सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से बर्दवान, आसनसोल, झाझा व किऊल के रास्ते पटना होकर बनारस जायेगी.
-13119 अप व 13120 डाउन सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस बर्दवान-आसनसोल-झाझा होते हुए गुजरेगी.
-15619 अप एवं 15624 डाउन कामाख्या-गया एक्सप्रेस मालदा टाउन से रामपुरहाट-सैंथिया-खजुरा ग्राम-जसीडीह से झाझा होकर चलेगी.
-13419 अप/13420 डाउन भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 24 सितंबर से 29 सितंबर तक सुल्तानगंज-रतनपुर वाया मुंगेर-बेगूसराय-बरौनी होकर चलेगी.
-07009 अप सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस किऊल-बरौनी होकर 23 सितंबर को चलेगी.
-07010 डाउन बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 26 सितंबर को किऊल होकर चलेगी.
-07005 अप हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 20 व 27 सितंबर को किऊल-बरौनी होकर चलेगी.
-07006 डाउन रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस बरौनी-किऊल होकर 23 सितंबर को चलेगी.
-07007 अप सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 20, 22 व 25 सितंबर को किऊल-बरौनी के रास्ते जायेगी.
-07008 डाउन दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 21, 25 व 28 सितंबर को बरौनी- किऊल के रास्ते गुजरेगी.
-12336 अप लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस 20, 23, 25 व 27 सितंबर को धनबाद-प्रधान खूंटा-आसनसोल-दुर्गापुर-सैंथिया-रामपुरहाट और बरहरवा के रास्ते चलेगी.
-12335 डाउन भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 21,23,25 व 28 सितंबर को बरहरवा-रामपुरहाट-साथिया-दुर्गापुर-आसनसोल-प्रधान खूंटा और धनबाद होकर गुजरेगी.
-12254 अप भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस 26 सितंबर को साहिबगंज-बरहरवा- रामपुरहाट-हावड़ा होकर जायेगी.
-12253 डाउन यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस 22 सितंबर को रामपुरहाट बरहरवा-साहेबगंज के रास्ते
Comments
Post a Comment