मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए 19 से 25 सितंबर तक भरे जायेंगे ऑनलाइन फॉर्म

मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए 19 से 25 सितंबर तक भरे जायेंगे ऑनलाइन फॉर्म पटना  : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) से मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 19 सितंबर से भरे जायेंगे. फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक भरे जायेंगे. इसकी घोषणा बुधवार को समिति के अध्यक्ष आनंद कौशल ने की. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 के लिए रेगुलर एवं प्राइवेट कैटेगरी के पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का मूल पंजीयन कार्ड एवं ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र समिति के वेबसाइट से 14 से 18 सितंबर के बीच विद्यालयों द्वारा डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित विद्यार्थी को हस्ताक्षरगत करा कर उनसे परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा.

 इसके बाद वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में नियमित, स्वतंत्र, पूर्ववर्ती, बेटरमेंट, कंपार्टमेंटल कोटि एवं एकल विषय (अंग्रेजी) मेें सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म संबंधित विद्यालय द्वारा समिति की वेबसाइट पर 19 से 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा किया जायेगा. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला