नियोजित शिक्षकों की सुनवाई 19वें दिन भी रही अधूरी; केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा-राशि बढ़ाने पर सहमत नहीं

Hearing of employed teachers remained incomplete on 19th day; Central government says in Supreme Court-agree not to increase the amountपटना. केंद्र सरकार नियोजित शिक्षकों को समान वेतन देने के लिए राशि बढ़ाने पर सहमत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा- शिक्षकों की नियुक्ति और वेतन देना राज्य सरकार का काम है। इसमें केंद्र की कोई भूमिका नहीं है।

केंद्र सरकार ने शिक्षकों पर उठाए सवाल
केंद्र की ओर से अटार्नी जनरल ने नियोजित शिक्षकों पर सवाल उठाया- कई शिक्षक जो काफी दिनों से सुप्रीम कोर्ट में जमे हैं, उनका बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा में क्या योगदान है? सर्व शिक्षा अभियान मद की राशि राज्यों की जनसंख्या और शैक्षणिक पिछड़ेपन के आधार पर दी जाती है, न कि वेतन में बढ़ोतरी के लिए। 11 सितंबर को फिर अटार्नी जनरल कोर्ट में अपनी बात रखेंगे। इसके पहले अटार्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट के सवाल का बिंदुवार जवाब दिया।

बेवजह शिक्षकों को परेशान कर रही सरकार
शिक्षक संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय हंसरिया ने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने समान काम समान वेतन के पक्ष में सही फैसला दिया है। सरकार फैसले को लागू नहीं कर बेवजह नियोजित शिक्षकों को परेशान कर रही है। शिक्षक संघ की ओर से कोर्ट में तर्क दिया जा रहा है कि समान काम के लिए समान वेतन नियोजित शिक्षकों का मौलिक अधिकार है। केंद्र ने पिछले दिन तर्क दिया था कि नियमित शिक्षकों की बहाली बीपीएससी के माध्यम से हुई है। नियोजित शिक्षकों की बहाली पंचायती राज संस्था से ठेके पर हुई है। इसलिए इन्हें समान 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला