मीड डे मिल खाकर 20 बच्चे बीमार, हल्दी में मिलाटव की आशंका, हिरासत में हेडमास्टर

एक के बाद एक 20 बच्चों की तबीयत खराब होने से अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने बीमार बच्चों का इलाज किया और गंभीर स्थिति वाले 11 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
हल्दी में मिलावट की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस ने हेड मास्टर अखिलेश कुमार समेत तीन रसोइयों (अनिता देवी, सुशीला देवी और गीता देवी) को हिरासत में लिया है। आशंका है कि हल्दी में मिलावट की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं। रसोइयों ने पुलिस को बताया कि उन्हें हेडमास्टर ने 250 ग्राम हल्दी लाकर दी थी। इसी हल्दी के चलते बच्चे बीमार हुए हैं। हल्दी रखने के बाद खाना का रंग पीला होने की जगह लाल हो रहा है। पुलिस हल्दी के साथ खाना का सैंप
मौके पर पहुंची पुलिस ने हेड मास्टर अखिलेश कुमार समेत तीन रसोइयों (अनिता देवी, सुशीला देवी और गीता देवी) को हिरासत में लिया है। आशंका है कि हल्दी में मिलावट की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं। रसोइयों ने पुलिस को बताया कि उन्हें हेडमास्टर ने 250 ग्राम हल्दी लाकर दी थी। इसी हल्दी के चलते बच्चे बीमार हुए हैं। हल्दी रखने के बाद खाना का रंग पीला होने की जगह लाल हो रहा है। पुलिस हल्दी के साथ खाना का सैंप
Comments
Post a Comment