कैबिनेट का फैसला :2000 करोड़ की पूंजी से पटना मेट्रो के लिए बनेगा कॉरपोरेशन

दो हजार करोड़ की पूंजी से शुरू होने वाले इस कॉरपोरेशन को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन की जिम्मेवारी सौंपी गई है। पांच हजार शेयर वाली कंपनी में नगर विकास विभाग की हिस्सेदारी 98.9 फीसदी होगी।
4940 शेयर होंगे नगर विकास विभाग के पास
- नगर विकास विभाग के पास 4940 शेयर होंगे, जबकि वित्त, परिवहन, पथ निर्माण, ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग तथा प्रमंडलीय आयुक्त के पास 10-10 शेयर होंगे।
- नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव या उनके द्वारा नामित व्यक्ति पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष होंगे। राज्य सरकार प्रबंध निदेशक की नियुक्ति करेगी।
- वित्त, नगर विकास, परिवहन, पथ निर्माण और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किए गए हैं।
केन्द्र की मंजूरी के बाद बदल जाएगा कॉरपोरेशन का स्वरूप
केन्द्र सरकार द्वारा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की मंजूरी के बाद कॉरपोरेशन (एसपीवी) का स्वरूप बदल जाएगा।- केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि इस कंपनी के अध्यक्ष होंगे, जबकि प्रबंध निदेशक राज्य सरकार के प्रतिनिधि होंगे। इसके अलावा पांच प्रतिनिधि केन्द्र और पांच राज्य सरकार द्वारा नामित किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment