भाजपा का मिशन 2019: बोधगया में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक शुरू, एनडीए ने रखा बिहार की सभी 40 सीटें जीतने का लक्ष्य

भाजपा का मिशन 2019: बोधगया में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक शुरू, एनडीए ने रखा बिहार की सभी 40 सीटें जीतने का लक्ष्यबोधगया : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को बोधगया में शुरू हुई.  इसके उद्घाटन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के खाते में बिहार की सभी 40 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों पहले स्वामी विवेकानंद ने विदेश में कहा था कि हम 21वीं सदी का भारत देख रहे हैं. 
 
अब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद (जिनका असल नाम नरेंद्र ही था) के सपने को साकार करने का काम शुरू हो चुका है और 2019 के चुनाव के बाद अगर फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती. प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान पिछले चार साल में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी जनोपयोगी योजनाओं को गिनाया और कहा कि इससे लाखों लोगों को गरीबी से निजात के साथ ही कौशल विकास योजना के माध्यम से युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिला है. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला