मिशन 2019: लेफ्ट-सेक्युलर एलायंस बनाएंगे वाम दल, कन्हैया होंगे स्टार प्रचारक!

हालांकि, वाम दलों का यह भी कहना है कि यदि किसी कारण से भाजपा के विरुद्ध यह गठजोड़ नहीं बनता है तब हम एकजुट होकर से लोकसभा चुनाव में साझा उम्मीदवार उतारेंगे। खास बात यह भी है कि बिहार में वाम दलों को ताकत देने के लिए कन्हैया जैसा स्टार प्रचारक भी उपलब्ध है। विदित हो कि भाकपा ने कन्हैया को बेगूसराय सीट से प्रत्यशी बनाने की बात कही है।
धर्मनिरपेक्ष एकता की पहल
भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि वाम दल लोकसभा सीटों की शिनाख्त कर चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। पहले की तुलना में थोड़ा उदार रूख अपनाने की जरूरत है। वाम दलों के नेता आपस में मिल बैठकर तय किये हैं कि भाजपा को हराने के लिए वाम-धर्मनिरपेक्ष एकता की पहल करेंगे।
Comments
Post a Comment