महागठबंधन में सीटों को ले खींचतान, मांझी ने जताई 20 पर दावेदारी

बिहार: महागठबंधन में सीटों को ले खींचतान, मांझी ने जताई 20 पर दावेदारीआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष के दोनों गठबंधनों में सीटों को लेकर खींचतान जारी है। विपक्षी महागठबंधन में भी लोकसभा चुनाव की सीटों के बंटवारे को लेकर आवाज उठने लगी है। ताजा मामला हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के बिहार की कुल लोकसभा सीटों में आधे पर दावे का है।
मांझी के इस दावे पर राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) तथा कांग्रेस की प्रतिक्रियाएं अभी नहीं मिली हैं। विदित हो कि राजद महागठबंधन का सबसे बड़ा घटक दल  है। इसके सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल चारा घोटाला में सजा पाकर जेल में हैं। राजद आगामी चुनाव में महागठबंधन में सर्वाधिक सीटों की दावेदार है तथा इसके नेता तेजस्‍वी यादव महागठबंघन के मुख्‍यमंत्री प्रत्‍याशी भी हैं।
हम की बैठक में पेश की गई दावेदारी

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला