यात्रियों से भरी बस चार बार पलटी मारते हुए 20 फीट खाई में गिरी, एक की मौत, दर्जनों घायल

यात्रियों से भरी बस चार बार पलटी मारते हुए 20 फीट खाई में गिरी, एक की मौत, दर्जनों घायलसुपौल : राजधानी पटना से ठाकुरगंज जा रही बस रास्ते में पलट गई. इस हादसे में एक लड़की की मौत हो गयी है. वहीं, एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि जिस बस का एक्सिडेंट हुआ है उसमें करीब 59 यात्री सवार थे. घटना का कारण ड्राइवर की लापरवाही बतायी जा रही है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि बस मोहन ट्रेवल्स की है, जिसका नंबर BR25P8261 हैं.
घटना शुक्रवार की सुबह कि है. जब बस एनएच 57 से जा रही थी. वहीं, किशनपुर थाना अंतर्गत टोल प्लाजा से आगे बढ़ने के बाद बस पलट कर करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गयी. बस में सवार यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर को नींद आ गयी थी. जिससे बस हाईवे से नीचे उतरने लगा. लेकिन जैसी ही नींद खुली तो ब्रेक लगने से बस चार बार पलटी मारती हुई 20 फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी है. मृतक लड़की की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला