यात्रियों से भरी बस चार बार पलटी मारते हुए 20 फीट खाई में गिरी, एक की मौत, दर्जनों घायल

घटना शुक्रवार की सुबह कि है. जब बस एनएच 57 से जा रही थी. वहीं, किशनपुर थाना अंतर्गत टोल प्लाजा से आगे बढ़ने के बाद बस पलट कर करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गयी. बस में सवार यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर को नींद आ गयी थी. जिससे बस हाईवे से नीचे उतरने लगा. लेकिन जैसी ही नींद खुली तो ब्रेक लगने से बस चार बार पलटी मारती हुई 20 फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी है. मृतक लड़की की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
Comments
Post a Comment