ठाकुरगंज:2.30 करोड़ रूपए कीमत की 5 दुर्लभ प्रजाति की छिपकली संग तस्कर गिरफ्तार

Lizard smugglers in Biharठाकुरगंज. सीमा पर तैनात एसएसबी 41वी बटालियन के जवानो ने शनिवार शाम को गलगलिया सीमा से 15 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलवाड़ी  के बाबूपाड़ा से एक तस्कर को करोड़ो के पांच टोके  (दुर्लभ प्रजापति की छिपकली) के साथ गिरफ्तार करते हुए नक्सलवाड़ी वन विभाग के हवाले किया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर के समय एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर दो टोके  (वैज्ञानिक नाम गीको) को लेकर किसी तस्कर गिरोह से बेचने के फिराक में है। उसके बाद बटालियन सेनानायक राजीव राणा के निर्देश पर सहायक सेनानायक रीना कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित करके उक्त स्थान पर छापेमारी करने के लिए भेजा गया। उक्त स्थान घात लगाए एसएसबी जवानो को जैसे ही तस्कर अमल सरकार  पर पड़ी तो उसे घेरकर दबोच लिया। जिसके बाद उसके सामानों की तलाशी ली गई तो एक झोले में मुसहरी नेट में छिपाकर रखे पांच टोके को जब्त करते हुए उसे नक्सलवाड़ी वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। जब्त एक टोके की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ तीस लाख रुपए है। इस हिसाब से पांच टोके की कीमत वन विभाग ने वन जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा है।
नेपाल से भेजा जाना था विदेश 
तस्कर अमल सरकार साकिन बंगाल नक्सलवाड़ी बाबूपाड़ा  बाबू से पूछताछ में पता चला है कि उसे किसी ने  तस्कर गिरोह के सदस्य ने पांच टोके को नेपाल भेजने की जिम्मेदारी दी थी, जिसे बताये ठिकाने पर पहुंचाने पर पांच टोके के बदले 2 करोड़ 30 लाख रूपये मिलने थे। जिसमे उसका कमीशन फिक्स था।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला