बिहार: ​24 में से 9 घंटे पढ़ाई और उससे जुड़े काम करते हैं आनंद, आईआईटी की परीक्षा में बच्चों की सफलता पर मिलती है सबसे ज्यादा खुशी

special story on anand kumarपटना. पटना जंक्शन से करीब 4 किमी दूर आनंद कुमार का यही घर है जहां से हर साल आईआईटी की तैयारी करनेवाले 30 छात्रों का समूह इस कठिन परीक्षा को पास करता है। आनंद चाय पीते हुए अपने बेटे जगत को स्कूल जाने के लिए तैयार कर चुके हैं। अब वे सुपर 30 के बच्चों को पढ़ाने के लिए निकलने वाले हैं। कक्षा में पहुंचते ही औपचारिक ग्रीटिंग्स के बाद पाठ शुरू होता है। सिलसिला 9 बजे तक चलता है। 
कक्षा के बाहर हम उनके पढ़ाने के तरीके को देख रहे थे। आनंद बच्चों को समझा रहे हैं कि गणित आपको तभी अच्छा लगेगा जब आपका इंटरेस्ट हो। क्योंकि यह ऐसा विषय है जिसमें जबतक हाऊ एंड ह्वाई (कैसे व क्यों) नहीं जानेंगे तबतक बोरिंग लगेगा। पढ़ाने के बीच में आनंद छात्रों से अपनी बायोपिक की चर्चा भी करते हैं। हंसी मजाक के बीच पढ़ाई चल रही है। क्लास खत्म होती है आनंद अपने कमरे में चले जाते हैं।
कक्षा के बाद 40 मिनट तक रेस्ट : कक्षा के बाद आनंद 40 मिनट तक रेस्ट करते हैं फिर 10 बजे से आधे घंटे तक फोन कॉल्स व इमेल का जवाब देते हैं। इसके बाद बच्चों के लिए टेस्ट पेपर बनाने में जुट जाते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला