मैट्रिक की 25 हजार कॉपियों की चोरी, 7 हजार मसौढ़ी से बरामद

विद्यालय की प्राचार्य पूनम कुमारी ने सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया था। चोरी के इस मामले में कबाड़ी दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
दर्ज कराए केस में कहा गया था इस स्कूल में मूल्यांकन केंद्र बना था। मूल्यांकन के उपरांत जांची गई उत्तर पुस्तिका को विद्यालय के एक कमरे में रखा गया था। कमरे की दीवार तोड़कर उत्तर पुस्तिकाओं की चोरी कर ली गई थी।
मसौढ़ी पहुंची गया पुलिस, उत्तर पुस्तिका लदे ट्रक को किया जब्त
कबाड़ी दुकानदार से पूछताछ के आधार पर सिविल लाइन थाने की पुलिस मसौढ़ी पहुंची। वहां उत्तर पुस्तिका लदे ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक से उत्तर पुस्तिका की बरामदगी कर ली गई। जब्त ट्रक का नंबर बीआर-1 जी 2283 है। वैसे सिविल लाईन पुलिस की मानें तो ट्रक को गया शहरी इलाके से जब्त किया गया।
कबाड़ी दुकानदार से पूछताछ के आधार पर सिविल लाइन थाने की पुलिस मसौढ़ी पहुंची। वहां उत्तर पुस्तिका लदे ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक से उत्तर पुस्तिका की बरामदगी कर ली गई। जब्त ट्रक का नंबर बीआर-1 जी 2283 है। वैसे सिविल लाईन पुलिस की मानें तो ट्रक को गया शहरी इलाके से जब्त किया गया।
Comments
Post a Comment