​आईजीआईएमएस में होगी एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई, 25 सीटों पर होगा एडमिशन

IGIMS will be studying MSc Nursingपटना. बिहार का पहला एमएससी नर्सिंग कॉलेज आईजीआईएमएस में खुल रहा है। बिहार सरकार ने पढ़ाई शुरू करने की अनुमति (एनओसी) दे दी है। नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने आईजीआईएमएस के आवेदन और उसकी आधारभूत संरचना से जुड़े कागजों को खंगालने के बाद इंस्पेक्शन की भी अनुमति दे दी है।  

अगले 10 दिनों के अंदर एनसीआई की टीम दौरा करेगी और अगले सत्र 2019-20 से एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति देगी। 
पहले सत्र में 25 सीटों पर दाखिला की अनुमति मिलेगी। इससे राज्य में चल रहे नर्सिंग स्कूलों में शिक्षकों की कमी तो दूर होगी ही, अति विशिष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में एक्सपर्ट नर्सिंग की व्यवस्था भी हो पाएगी। यह नर्सिंग क्षेत्र की सबसे ऊंची डिग्री वाली पढ़ाई है। सरकार की यह कवायद नर्सिंग चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की कमी दूर करने वाली मानी जा रही है।  
स्थानीय फैकल्टी जल्द  

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला