सर्वे: तेजस्वी 28% तो सुशील मोदी 9% लोगों की पसंद, 46% चाहते हैं नीतीश फिर बनें सीएम

आज तक चैनल पर प्रसारित इंडिया डुडे-एक्सिस माई इंडिया सर्वे के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के कामकाज से 38 फीसदी लोग संतुष्ट हैं जबकि राज्य के 24 फीसदी लोग उसे ठीक ठाक मानते हैं। सर्वे के मुताबिक 34 फीसदी लोग नीतीश कुमार के काम-काज से असंतुष्ट हैं। यानी 24 फीसदी लोग बहुत खुश नहीं हैं। अगर वो पलट गए तो नीतीश कुमार को मुश्किल हो सकती है। हालांकि, राज्य में विधान सभा चुनाव होने में अभी दो साल से ज्यादा का वक्त है।
सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि क्या महागठबंधन छोड़ने से नीतीश की छवि को नुकसान हुआ है तो 35 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है जबकि ना कहने वाले 56 फीसदी लोग हैं। सर्वे के मुताबिक 49 फीसदी लोगों का मानना है कि महागठबंधन छोड़ने के बाद राज्य में भ्रष्टाचार में कमी आई है, जबकि 40 फीसदी लोगों का मानना है कि राज्य में भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं आई है। बता दें कि पिछले साल जुलाई 2017 में नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए महागठबंधन छोड़ दिया था और फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली थी
Comments
Post a Comment