देश में पहली बार बिहार से 3, रविदास समाज से दो और 5 महिला राज्यपाल : सुशील मोदी

देश में पहली बार बिहार से 3, रविदास समाज से दो और 5 महिला राज्यपाल : सुशील मोदीपटना : बिहार में पटना स्थित एसके मेमोरियल हाॅल में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के अभिनंदन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गंगा बाबू को अजातशत्रु बताते हुए कहा कि राज्यपाल बनने के पीछे उनकी 50 साल की तपस्या है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बिहार के तीन शख्सीयत देश के तीन राज्यों के राज्यपाल हैं. पहली बार देश  के 5 राज्यों की राज्यपाल महिला हैं. रविदास समाज से आने वाले सत्यनारायण आर्य और बेबी कुमारी मौर्य को राज्यपाल बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सबसे दबे-कुचले वर्ग को सम्मान दिया है.

सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग को मान-सम्मान देने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया है. केंद्र सरकार कर्पूरी फॉर्मूले की तर्ज पर केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए पिछड़े वर्गों की सूची को दो या तीन भाग में श्रेणीबद्ध कर रही है. इससे पिछड़े वर्ग के सर्वाधिक पिछड़ों को लाभ मिलेगा. केंद्र व राज्य की सरकार समाज के सभी वर्गों के वंचित तबकों के विकास के लिए प्रयासरत है.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला