नक्सलग्रस्त राज्यों में पांचवें नंबर पर पहुंचा बिहार, पहले नंबर 3 पर था

Bihar ranks fifth in naxalized statesपटना. बिहार नक्सलग्रस्त राज्यों में दो पायदान खिसक कर पांचवें नंबर पर आ गया है। बिहार पहले छत्तीसगढ़ आैर झारखंड के बाद तीसरे नंबर पर था। अब उसका नंबर छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र व ओडिशा के बाद आता है। साल के शुरुआती छह महीनों की समीक्षा के बाद गृह मंत्रालय ने यह नई रैंकिंग जारी की है। इस उपलब्धि को लेकर केंद्रीय गृह सचिव राजीव गुवा ने बिहार पुलिस की प्रशंसा की। राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार व डीजीपी केएस द्विवेदी को भेजे पत्र में कहा गया है कि बीते छह महीने में नक्सली हिंसा के लगातार गिरने का ट्रेंड है। बड़े नक्सली नेताओं की अवैध संपत्ति की जब्ती के साथ आम लोगों की मौत में भी कमी आई है। राज्य में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में पारा मिलिट्री (सीआरपीएफ व एसएसबी) के अलावा खासतौर पर बिहार पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) भी लगी हुई है। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला