दारोगा बहाली : 4000 महिला अभ्यर्थियों में 100 से ज्यादा गर्भवती फिजिकल टेस्ट की तिथि बढ़ाने के लिए लगायी गुहार

पटना : सहरसा की लक्ष्मी (काल्पनिक नाम) ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को प्रार्थना पत्र देकर दारोगा बहाली की शारीरिक जांच परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की गुहार लगायी है. वह चार माह की गर्भवती है. डेहरी ऑन सोन की उर्मिला (काल्पनिक नाम) की भी कुछ यही परेशानी है.
वह पांच माह की गर्भवती है. यह कहानी केवल लक्ष्मी और उर्मिला की नहीं है, इस तरह की सौ से अधिक महिला अभ्यर्थी हैं. इन अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा पटना के गर्दनीबाग के पटना हाईस्कूल में होनी है. इन महिला अभ्यर्थियों ने पीटी (प्रीलिम्स टेस्ट) और मेंस (मुख्य परीक्षा) पास कर लिया है. नौकरी पाने से बस एक कदम दूर हैं. अगर शारीरिक जांच परीक्षा में उन्होंने बाजी मार ली तो वर्दी पहनने का मौका मिल जायेगा. लेकिन, गर्भवती होने के कारण शारीरिक जांच परीक्षा में दौड़ना, उछलना व कूदना नामुमकिन है.
ऐसे में इन अभ्यर्थियों की सांसें लटकी हुई हैं. उधर, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग इसको लेकर अब तक स्पष्ट कोई बयान जारी नहीं किया है. सूत्र बस इतना बताते हैं कि शारीरिक जांच परीक्षा स्थल पर सबका पहुंचना आवश्यक है. नहीं तो अनुपस्थित घोषित कर दिया जायेगा. दारोगा के 1717 पदों के लिए चार लाख 28 हजार 200 अभ्यर्थी पीटी में शामिल हुए थे. इनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. इनमें से 29 हजार 359 अभ्यर्थी पीटी में पास हुए.
Comments
Post a Comment