भागलपुर : 40 यात्रियों को लेकर चले जहाज का गंगा के बीच धार में हो गया इंजन फेल, ...जानें फिर क्या हुआ?

बता दें कि जिला प्रशासन ने कहलगांव व गंगा पार स्थित करारी तिनटंगा के बीच फेरी सेवा शुरू करायी है. अभी गंगा में आयी बाढ़ को देखते हुए जहाज तीन ट्रिप ही लगा रहा है. जहाज बुधवार को आखिरी ट्रिप में गंगा पार से कहलगांव घाट लौट रहा था. जहाज पर सवार एक कर्मचारी नवीन ने बताया कि गंगा में आधा रास्ता तय करने के बाद जहाज के इंजन में अचानक गड़बड़ी आ गयी और वह बंद हो गया. ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद तेज धार में जहाज बहने लगा. इधर, सूचना मिलने पर कहलगांव स्थित चारो धाम से गोपाल मांझी की यंत्र चालित बड़ी नाव को जहाज को कब्जे में लेने के लिए भेजा गया. करीब पांच किमी दूर बह चुके जहाज को कब्जे में लिया गया. तेज उल्टी धार के कारण जहाज को वापस लाने में भारी मुश्किल हुई.
Comments
Post a Comment