मुंगेर : बाहुबलियों और राजनेताओं को भी बेची गईं एके-47

हथियार तस्कराें ने अबतक अाैरंगाबाद में 4, गया में 3, नालंदा में 1, शेखपुरा में 2 के साथ ही मुंगेर में 2 लाेगाें काे एके-47 बेचने की जानकारी दी है। हालांकि पुलिस अभी तस्करों से मिली जानकारी के बाबत अाधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से बच रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन लोगों तक एके-47 पहुंचाई गई है उनमें कुछ बड़े नेताओं के नाम भी हैं। पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने की वजह से पुलिस अभी ऐसे लोगों पर सीधे हाथ डालने से बच रही है और अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रही है। वहीं पुलिस उन नेताओं व बाहुबलियाें के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुटी है जिनके नाम हथियार तस्करों ने बताए हैं।
प्राथमिकी में औरंगाबाद के तीन आरोपी नामजद : मुंगेर में एके-47 की बरामदगी के तार औरंगाबाद से भी जुड़ गए हंै। जिले के तीन लोगों पर एके-47 खरीदने के मामले में मुंगेर पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज किया है। इसमें औरंगाबाद के पिंटू शर्मा, चंद्रशेखर आजाद व मंटू शर्मा के नाम हैं।
Comments
Post a Comment