पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, 5 मरीजों की मौत, 5 ऑपरेशन टले

पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बाद मरीज व परिजन बेहाल दिखे।पटना. पीएमसीएच में सोमवार को एक मरीज के परिजनों ने शिशु विभाग में ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी। घायल जूनियर डॉक्टर डॉ. दीनानाथ सिंह को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इससे नाराज जूनियर डॉक्टरों ने पहले तो कार्य बहिष्कार किया, फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताल की वजह से ओपीडी और इमरजेंसी में स्वास्थ्य सेवा बाधित हुई। 5 आॅपरेशन स्थगित करने पड़े। एक बच्चा समेत 5 मरीजों की मौत हो गई।

मात्र दो डॉक्टर से चलाया जा रहा काम

  1. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी और अलार्म सिस्टम व सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं होगा, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। अस्पताल प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से दोपहर बाद से मरीजों की फजीहत शुरू हो गई। जहां आठ डॉक्टर तैनात रहते हैं, वहां दो से काम चलाया जा रहा है। इमरजेंसी में कुछ मरीजों को भर्ती भी नहीं किया गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि सीनियर रेजिडेंट और इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों को तैनात कर दिया गया है। सिविल सर्जन से भी डॉक्टरों की मांग की गई है

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला