सृजन घोटाला : एनजीओ के खाते में 5 करोड़ ट्रांसफर करने वाला बैंक ऑफ बड़ौदा का मैनेजर गिरफ्तार

सिंबोलिक इमेजपटना. वर्ष 2003 से 2014 के बीच हुए 800 करोड़ से अधिक के सृजन घोटाले की जांच में लगी सीबीआई की टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर वरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मैनेजर पहले भागलपुर शाखा के सहायक मैनेजर के पद पर तैनात थे।
सूत्रों के मुताबिक जांच टीम ने बीते सोमवार को उन्हें पूछताछ के लिए पटना बुलाया था। यहां आने के बाद उन्हें गिरफ्त में ले लिया गया। दरअसल तफ्तीश के क्रम में घोटाले से जुड़ी कड़ियों में वरुण की संलिप्तता के सबूत मिले हैं। खासकर वरुण कुमार के कार्यकाल में सृजन के खाते में 5 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

बहरहाल पूछताछ के बाद जांच टीम ने आरोपी बैंक मैनेजर वरुण कुमार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। फिर अदालत के आदेश पर आरोपी मैनेजर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कई आैर बैंक अफसर सीबीआई के राडार पर :  बीते एक सप्ताह में सीबीआई ने यह दूसरी गिरफ्तारी की है। इससे पूर्व पिछले सप्ताह बैंककर्मी रामकृष्ण झा को गिरफ्तार किया गया था। वैसे अभी कई आैर बैंक अफसर व कर्मी सीबीआई के राडार पर हैं। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा  के साथ ही इंडियन बैंक के कर्मियों के नाम भी शामिल हैं।

जांच के क्रम में बैंक  ऑफ बड़ौदा (घंटाघर शाखा, भागलपुर) के ब्रांच मैनेजर (तत्कालीन व वर्तमान) के अलावा इंडियन बैंक (पीबी रोड शाखा, भागलपुर) के दो ब्रांच मैनेजर, भागलपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन मैनेजर आदि के खिलाफ पहले ही केस दर्ज किए जा चुके हैं। 

12 महीने में दर्ज हो चुकी है 23 एफआईआर : सीबीआई बीते करीब 12 महीने में कुल 23 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इस वर्ष जून में 4 मामले आैर अगस्त में 10 दर्ज किए गए थे। आरोपियों में तत्कालीन जिला भूअर्जन पदाधिकारी (बांका) जयश्री ठाकुर, भागलपुर के तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार भी हैं

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला