पटना : 50 हजार मरीजों की नहीं हुई पैथोलॉजी जांच, भटकते रहे मरीज
बिहार में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन काउंसिल के गठन की मांग
पटना : प्रदेश स्तरीय हड़ताल के कारण पटना सहित पूरे बिहार के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में गुरुवार को स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गयी. दरअसल समूचे प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मरीजों को पैथोलॉजी जांच के लिए भटकना पड़ा. खास कर डेंगू और बुखार के प्रकोप से परेशान मरीजों को हड़ताल ने बेदम कर दिया. हड़ताल का सबसे अधिक असर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में देखने को मिला. सूबे के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल इन दोनों अस्पतालों में 70 प्रतिशत मरीजों की जांच नहीं हो पायी.
पांच हजार मरीजों की नहीं हुई

बिलखते रहे मरीज, नहीं पसीजे हड़ताली
पैथोलॉजी लैब में जब जांच नहीं हो पायी, तो नाराज मरीज दुबारा ओपीडी में बैठे डॉक्टरों के पास पहुंचे. लेकिन लाचार डॉक्टर मजबूर हो गये और अगले दिन जांच सेंटर खुलने का भरोसा दिलाया. इतना ही नहीं मरीज परिसर में धरना स्थल पर बैठे लैब टेक्नीशियन के पास पहुंचे और जांच करने की बात कही. पूरे दिन मरीज अस्पताल में बिलखते रहे.
जांच के लिए भटकते रहे मरीज
Comments
Post a Comment