एसटीएफ व अपराधियों के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी अपने साथियों के साथ सहरसा में तीन दिन से डेरा जमाए हुए था और वह 10 लाख की सुपारी लेकर शहर के किसी चर्चित का हत्या करने वाला था। एसटीएफ को एक दिन पहले ही इसकी गुप्त सूचना मिल गई थी। इसके बाद पटना से सहरसा पहुंची एसटीएफ की टीम ने शहर में होने वाली हत्या की बड़ी वारदात को होने से टाल दिया। साथ ही कुख्यात सुपारी किलर को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले।
पचास हजार रुपये का इनामी पप्पू यादव को शुक्रवार की शाम 3 बजे स्थानीय लक्ष्मीनियां चौक पर एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पप्पू राय को एक गोली दाहिने पैर में लगी, जो पैर को चीरती हुई निकल गई। घायल पप्पू का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
वहीं दूसरे भागे हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ सहित सहरसा की पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है। घटनास्थल से पप्पू राय के पास से आरएफ पुलिस पिस्टल भी बरामद किया गया है। यह पिस्टल पुलिस से छीनी गई है। साथ ही मौके से जहां पप्पू के पास से भरी हुई लोडेड पिस्तौल के अलावा दो खोखा भी बरामद किया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में पप्पू राय के अलावे तीन एसटीएफ के कर्मी भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। उनका भी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Comments
Post a Comment