सुशील मोदी का दावा, बिहार में 65 प्रतिशत मतदाता एनडीए के साथ, कांग्रेस ने कहा- भाजपा का होगा सूपड़ा साफ

सुशील मोदी का दावा, बिहार में 65 प्रतिशत मतदाता एनडीए के साथ, कांग्रेस ने कहा- भाजपा का होगा सूपड़ा साफपटना : बोधगया में आयोजित बिहार भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के 65 प्रतिशत मतदाता एनडीए के साथ हैं. यहां 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान 65 प्रतिशत बनाम 35 प्रतिशत के बीच लड़ाई है. भाजपा राष्ट्रवाद के वैचारिक अधिष्ठान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, अमित शाह के संगठन कौशल व केंद्र तथा राज्य सरकार के कामों के आधार पर जनता के बीच जायेगी. वहीं कांग्रेस ने कहा, आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा का बिहार से सूपड़ा साफ होना तय है. 

टूट चुका है महागठबंधन : सुमो
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन टूट चुका है. जदयू महागठबंधन का चेहरा था जिस पर पिछले चुनाव में बड़ी जीत मिली थी. दूसरी ओर नीतीश कुमार के आने से एनडीए और मजबूत हुआ है. राजद परिवार में महाभारत छिड़ चुका है. तेज प्रताप यादव घर पर रहते हुए भी राजद की बैठक और यहां तक भारत बंद में भी शामिल नहीं होते हैं. यह पारिवारिक संघर्ष जल्द ही गुल खिलाने वाला है. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला