भांजे ने इंटरनेशनल कॉल कर मामा से मांगी 6 लाख रंगदारी

मामा से इंटरनेशल कॉल कर रंगदारी मांगने में भांजा समेत चार अपराधी गिरफ्तारपटना.  बख्तियारपुर के कपड़ा व्यवसायी सुकन साव से इंटरनेशनल शॉर्ट डिस्टेंस कॉल कर छह लाख की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले भांजा समेत चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भांजा विजय साव को सूरत, जबकि अन्य तीन धर्मवीर उर्फ धनिया, मनीष कुमार उर्फ बादशाह और मोहन कुमार को बख्तियारपुर थाने के अलग-अगल इलाकों से गिरफ्तार किया।

इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल, एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किया है। इस मामले में बख्तियारपुर के बेलथन निवासी सुमित पासवान और घोसवरी के बिट्टू को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। एक अन्य आरोपी नीतीश इन दिनों जेल में है। विजय को छोड़कर गिरफ्तार सभी अपराधी नीतीश गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। धनिया को गैंगवार में गोली भी लगी थी। धनिया, बादशाह और माेहन पर बख्तियारपुर में लूट, रंगदारी, गोलीबारी समेत 11 संगीन मामले दर्ज हैं। सभी अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं। 

पत्र भेज मांगी थी रंगदारी, घर पर कराई थी फायरिंग :  भांजा विजय साव ने जून के पहले सप्ताह में मामा सुकन की दुकान व घर पर रंगदारी मांगने के लिए धमकी भरा पत्र भेजा था। पत्र में 6 लाख की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला