8 साल की कोशिशों के बाद पहुंचे केबीसी की हॉट सीट तक, जीत के 25 लाख से म्यूजिक इंस्टिट्यूट बनाएंगे सोमेश

जीते हुए पैसे से बनाऊंगा म्यूजिक इंस्टिट्यूट: सोमेश ने कहा, ''मेरे बड़े भाई मुकेश म्यूजिक टीचर हैं। मैं जीते हुए पैसे से उनके लिए म्यूजिक इंस्टिट्यूट बनवाऊंगा। भागलपुर जैसे शहर में म्यूजिक सीखने के लिए बहुत सुविधाएं नहीं है। मैं ऐसा इंस्टिट्यूट बनाना चाहता हूं जहां गरीब के बच्चे भी म्यूजिक सीख सकें।''
अमिताभ के सामने हो गया था नर्वस: सोमेश ने कहा, ''केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना मेरे लिए सबसे यादगार पल है। शुरू के प्रश्नों के दौरान काफी नर्वस था। आसान प्रश्नों के जवाब देने में भी मुझे परेशानी हो रही थी। अमिताभ जी ने कई बार नॉर्मल करने की कोशिश की। सामने वाले को सहज फील कराने के लिए वह बातें करते हैं। ऑफ स्क्रीन भी वह बातें करते हैं। पानी और खाने के लिए पूछते हैं।''
Comments
Post a Comment