8 साल की कोशिशों के बाद पहुंचे केबीसी की हॉट सीट तक, जीत के 25 लाख से म्यूजिक इंस्टिट्यूट बनाएंगे सोमेश

somesh chaudhary reached kbc from eight years tryingपटना.  बिहार के भागलपुर के सोमेश कुमार चौधरी ने केबीसी 10 में 25 लाख रुपए जीते हैं। वो पिछले आठ साल से केबीसी में जाने की कोशिश कर रहे थे। seemanachal news से बातचीत में सोमेश ने कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि कई बार कोशिश करने पर भी मौका नहीं मिला तो मैंने आगे ट्राई करना छोड़ दिया। इस साल बहन ने कहा कि केबीसी शुरू हो रहा है, कोशिश करिए। मैंने बहन की बात मानी और मौका मिल गया। 

अमिताभ के सामने हो गया था नर्वस: सोमेश ने कहा, ''केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना मेरे लिए सबसे यादगार पल है। शुरू के प्रश्नों के दौरान काफी नर्वस था। आसान प्रश्नों के जवाब देने में भी मुझे परेशानी हो रही थी। अमिताभ जी ने कई बार नॉर्मल करने की कोशिश की। सामने वाले को सहज फील कराने के लिए वह बातें करते हैं। ऑफ स्क्रीन भी वह बातें करते हैं। पानी और खाने के लिए पूछते हैं।'' 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला