डिजिटल नेटवर्क से जुड़ेंगे 849 थाने, लोगों को 7 तरह की सुविधाएं ऑनलाइन मिलेंगी

Police stations connected to digital networks in Biharपटना.  क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस), पुलिसिंग व कानून व्यवस्था में सुधार की बड़ी कोशिश है। बिहार सरकार/पुलिस ने इसके कार्यान्वयन के वास्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस से एकरारनामा किया है। इसके तहत प्रदेश के 849 थाने डिजिटल नेटवर्क से जुड़ेंगे। इससे लोगों को 7 तरह की सेवाएं ऑनलाइन मिलेंगी। वे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

चरित्र सत्यापन, आवश्यक पुलिस अनुमति, खोए-पाए-लापता सामग्रियों की सूचना, खोए या चोरी हुए सामानों की जानकारी आदि भी ऑनलाइन मिलेगी। अपराधियों के फिंगरप्रिंट का डेटाबेस होगा। कहीं के भी अपराधी की जानकारी उसके फिंगरप्रिंट से हो सकेगी।

फिंगरप्रिंट डेटाबेस से सिर्फ 89 सेकंड में अपराधी की पहचान हो सकेगी। थानों में गुंडा रजिस्टर, एफआईआर रिकॉर्ड आदि भी डिजिटल होंगे। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी एक थाना से दूसरे थाना में सूचना के आदान प्रदान में बहुत सुविधा व पारदर्शिता होगी। इससे पुलिस डायरी में हेरफेर करना मुश्किल होगा। 
 
पटना और नालंदा में 32 हफ्ते में एक्टिव होगा : इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पटना व नालंदा जिला में शुरू किया जाना है। यहां यह 32 सप्ताह के अंदर एक्टिव होगा। इसके बाद अगले 23 सप्ताह में इसे राज्य के अन्य पुलिस कार्यालयों में लागू किया जाएगा। यह एक साल में पूरे राज्य में काम करने लगेगा।  

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला