औसतन 9.71 लाख सालाना कमाते हैं बिहार के विधायक, पढ़े-लिखे नेताओं से ज्यादा कमाते हैं आठवीं पास विधायक : अध्ययन

औसतन 9.71 लाख सालाना कमाते हैं बिहार के विधायक, पढ़े-लिखे नेताओं से ज्यादा कमाते हैं आठवीं पास विधायक : अध्ययननयी दिल्ली : बिहार के विधायक औसतन सालाना 9.71 लाख रुपये कमाते हैं. औसतन सालाना कमाने में सबसे ऊपर कर्नाटक और सबसे नीचे छत्तीसगढ़ के विधायक हैं. कर्नाटक के विधायकों की औसत सालाना आय 111.4 लाख रुपये और छत्तीसगढ़ के विधायकों की औसत सालाना आय 5.4 लाख रुपये है. अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश के विधायक (12.85), उत्तराखंड (11.6), दिल्ली (9.39), बिहार (9.71) और झारखंड के 7.38 लाख रुपये सालाना कमाते हैं.‘एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म एंड दि नेशनल इलेक्टशन वाच' के ताजा सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आयी है. 
महिला विधायकों के मुकाबले पुरुष विधायक दोगुने से भी ज्यादा कमाते हैं

अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक, विधायकों में महिला और पुरुषों की आय में भारी अंतर दिखाई देता है. पुरुष विधायकों की औसत आय महिला विधायकों के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है. अध्ययन में यह भी पाया गया कि जिन विधायकों ने अपनेआप को अशिक्षित बताया है, उनकी अपनी औसत सालाना आय 9.31 लाख रुपये है. कुल विधायकों में से करीब आधे विधायकों ने अपना व्यवसाय कृषि या फिर कारोबार बताया है.
credit p.khabar

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला