औसतन 9.71 लाख सालाना कमाते हैं बिहार के विधायक, पढ़े-लिखे नेताओं से ज्यादा कमाते हैं आठवीं पास विधायक : अध्ययन

महिला विधायकों के मुकाबले पुरुष विधायक दोगुने से भी ज्यादा कमाते हैं
अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक, विधायकों में महिला और पुरुषों की आय में भारी अंतर दिखाई देता है. पुरुष विधायकों की औसत आय महिला विधायकों के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है. अध्ययन में यह भी पाया गया कि जिन विधायकों ने अपनेआप को अशिक्षित बताया है, उनकी अपनी औसत सालाना आय 9.31 लाख रुपये है. कुल विधायकों में से करीब आधे विधायकों ने अपना व्यवसाय कृषि या फिर कारोबार बताया है.
credit p.khabar
Comments
Post a Comment