Bharat Bandh: तेजस्वी यादव बोले, 'आप तो कहते थे आकाश को धरती पर ला दूंगा, क्या हुआ मोदी जी?'

तेजस्वी यादव ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी को परेशान होती है। लोगों का पैसा नहीं बच पाता है और सरकार आम आदमी का पैसा लेकर उद्योगपतियों की जेब भरने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की स्थिति अच्छी नहीं, वो रो रहा है, परेशान है और तेल की कीमतों के कारण दिक्कतों का सामना कर रहा है इसलिए विपक्ष सड़कों पर उतरा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर क्यों चुप हैं। राफेल के मामले पर वो क्यों जवाब नहीं दे रहे हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट भी किया,'पेट्रोल-डीज़ल और गैस की क़ीमतों पर पीएम मोदी कहते थे। मैं यह कर दूंगा, वो कर दूंगा, आकाश को धरती पर ला दूंगा। क्या हुआ मोदी जी? आप तो तेल की क़ीमतों को ही आकाश पर ले गए। अब कह रहे है 2022 तक कर दूंगा।'
Comments
Post a Comment