जनजीवन पर मौसम मेहरबान धान की खेती को जीवनदान

अनुमान है कि यह अगले चौबीस घंटे और सक्रिय रहेगा. हालांकि ज्यादा बारिश नहीं होगी. इस बारिश के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे धान की खेती को जीवन दान मिल गया. कृषि विभाग की ताजातरीन रिपोर्ट ये है कि अगर हथिया नक्षत्र में थोड़ी बहुत भी बारिश हो गयी तो किसान में जान आ जायेगी.
दरअसल पिछले कुछ हफ्तों में समूची सरकारी मशीनरी एवं वैज्ञानिक बिरादरी चिंतित थी, क्योंकि समुचित बारिश न होने के चलते खेतों में दरार पड़ी हुई थी. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ ए सत्तार ने बताया कि इस बारिश से धान की खेती मजबूत हो गयी. इससे पहले तक चिंताजनक हालात थे.
Comments
Post a Comment