अंतरराष्ट्रीय मूक-बधिर दिवस पर बच्चों में बांटे फल

बच्चे मन लगाकर पढ़ें और ऊपरवाले ने जो कमी दी है उसे अपनी मेहनत लगन और प्रतिभा के बल पर दूर कर सिर्फ परिवार या जिले का नाम नहीं बल्कि राज्य और देश का भी नाम रौशन करें। इस मौके पर डाॅ. एहतेशाम ने कहा कि आप बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं। थोड़ी और मेहनत करें तथा पढ़ाई पर और ध्यान देकर कामयाबी प्राप्त करें। किसी बीमारी की स्थिति में विद्यालय के बच्चे उनके पास या लायंस क्लब से जुड़े किसी चिकित्सक के पास मुफ्त में अपना इलाज करा सकते हैं। साथ ही बच्चों के बताया गया कि लायंस क्लब सीवान के सौजन्य से आराध्य चित्रकला की ओर से मूक बधिर विद्यालय में समय समय पर मुफ्त में पेंटिंग और स्केचिंग भी सिखाया जाएगा ताकि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतिभा भी विकसित हो सके।
Comments
Post a Comment