पटना:बीएड नामांकन में समस्या दूर करने के लिए बनी कमेटी

Committee to solve problems in BEd nomination, Combined Intense Testपटना.   इस वर्ष की तरह कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के आधार पर बीएड कॉलेजों में नामांकन में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिले, इसके लिए राजभवन ने कुलपति व प्रतिकुलपितयों की चार सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की। उच्च शिक्षा के विकास के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने शनिवार को कई महत्वपूर्ण निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को दिए।
कमेटी में नालंदा ओपन विवि के कुलपति के साथ ही प्रतिकुलपति, आर्यभट्‌ट ज्ञान विवि, पाटलिपुत्र विवि के प्रतिकुलपति शामिल किए गए हैं। यह समिति इस वर्ष संपन्न परीक्षा के अनुभवों का विश्लेषण कर आगामी परीक्षा के आयोजन के लिए नीतिगत निर्णय लेगा। साथ ही व्यावहारिक कठिनाई दूर करने के लिए अनुशंसा राज्यपाल को देगा।

विश्वविद्यालयों में प्रतिकुलपतियों के दायित्वों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों की परीक्षा परिषद में प्रतिकुलपतियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने का भी आदेश दिया है। विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं को समय पर संचालित कराने के लिए प्रतिकुलपतियों को परीक्षा समिति की बैठकों में प्रेक्षक के रूप में शामिल करने के लिए भी निर्देश दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला