पटना:बीएड नामांकन में समस्या दूर करने के लिए बनी कमेटी

कमेटी में नालंदा ओपन विवि के कुलपति के साथ ही प्रतिकुलपति, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पाटलिपुत्र विवि के प्रतिकुलपति शामिल किए गए हैं। यह समिति इस वर्ष संपन्न परीक्षा के अनुभवों का विश्लेषण कर आगामी परीक्षा के आयोजन के लिए नीतिगत निर्णय लेगा। साथ ही व्यावहारिक कठिनाई दूर करने के लिए अनुशंसा राज्यपाल को देगा।
विश्वविद्यालयों में प्रतिकुलपतियों के दायित्वों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों की परीक्षा परिषद में प्रतिकुलपतियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने का भी आदेश दिया है। विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं को समय पर संचालित कराने के लिए प्रतिकुलपतियों को परीक्षा समिति की बैठकों में प्रेक्षक के रूप में शामिल करने के लिए भी निर्देश दिया गया।
Comments
Post a Comment