प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से नहीं वसूल सकेंगे फीस, सरकार बनायेगी कड़ा कानून : सुशील मोदी
पटना : शिक्षक दिवस के मौके पर उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार से संबंधित एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करने के लिए एक विशेष कानून तैयार किया जायेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव जल्द ही विधान मंडल में लाकर एक कानून पास कराया जायेगा. इसके बाद से निजी स्कूलों की फीस को राज्य सरकार नियंत्रित करेगी. शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के मौके पर शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सुशील कुमार मोदी ने कहा कि निजी स्कूलों के प्रति लगातार मनमाना फीस वसूलने की शिकायतें मिलती रहती है, जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाने का निर्णय लिया है. इस मामले को लेकर अभिभावकों की स्कूल के प्रति खासी नाराजगी है. इस पर बिहार सरकार लगाम लगाने जा रही है.
उन्होंने कहा कि सरकारी हाई स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए खासतौर से कवायद की जा रही है. इसके तहत नौवीं से 12वीं क्लास तक सभी स्कूलों में डिजिटल क्लासरुम बनाये जायेंगे. उच्च कक्षाओं में स्मार्ट क्लास बनाये जायेंगे, जिसके जरिये पढ़ाई की जायेगी. ताकि इन क्लास के बच्चों को एक साथ समेकित रूप से बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके. इस दौरान डिप्टी सीएम ने श्रेष्ठ कार्य करने के लिए 17 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित भी किया.
Comments
Post a Comment