सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने उतरा मजदूर गैस से बेहोश, दो बचाने उतरे, तीनों की मौत

पानापुर में इसी टंकी में दम घुटने से तीन मजदूरों की हुई माैत और रोते-बिलखते परिजन।पानापुर के धनौती गांव में गुरुवार को शौचालय की टंकी में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। गांव के आनंदी साह के नवनिर्मित शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस का शिकार हो जाने से तीन मजदूर बेहोश हो गए। बेहोश मजदूरों को ग्रामीण मशरक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतकों में मशरक थाना क्षेत्र के प्रभु राय का 30 वर्षीय पुत्र भोला राय, पानापुर के धनौती निवासी सियाराम साह का 25 वर्षीय पुत्र रिंकू साह व रसौली तख्त निवासी रामदेव मांझी का 30 वर्षीय पुत्र अमित मांझी शामिल है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेंटरिंग खोलने के लिए पहले भोला टंकी में घुसा। कुछ देर बाद जब कोई आवाज नहीं आई तो रिंकू भीतर गया। उसकी भी हलचल बंद हो गई। फिर अमित टंकी में उतरा। उसकी भी आवाज बंद हो गई। यह देख मजदूर शोर मचाने लगे। सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। बाद में बेहोश मजदूरों को बारी-बारी से निकाला गया।

तीन ढक्कनों में एक को खोल अंदर घुसे थे मजदूर : लगभग 15 फीट गहरे शौचालय की ढलाई दो महीने पहले हुई थी। ऊपर से तीन ढक्कन लगाए गए हैं। मजदूर सिर्फ एक ढक्कन खोलकर भीतर घुसे थे। तीनों के बेहोश होने के बाद ग्रामीणों ने दो ढक्कनों को हटाया। ताकि टंकी में अधिक ऑक्सीजन जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला