सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने उतरा मजदूर गैस से बेहोश, दो बचाने उतरे, तीनों की मौत

शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतकों में मशरक थाना क्षेत्र के प्रभु राय का 30 वर्षीय पुत्र भोला राय, पानापुर के धनौती निवासी सियाराम साह का 25 वर्षीय पुत्र रिंकू साह व रसौली तख्त निवासी रामदेव मांझी का 30 वर्षीय पुत्र अमित मांझी शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेंटरिंग खोलने के लिए पहले भोला टंकी में घुसा। कुछ देर बाद जब कोई आवाज नहीं आई तो रिंकू भीतर गया। उसकी भी हलचल बंद हो गई। फिर अमित टंकी में उतरा। उसकी भी आवाज बंद हो गई। यह देख मजदूर शोर मचाने लगे। सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। बाद में बेहोश मजदूरों को बारी-बारी से निकाला गया।
तीन ढक्कनों में एक को खोल अंदर घुसे थे मजदूर : लगभग 15 फीट गहरे शौचालय की ढलाई दो महीने पहले हुई थी। ऊपर से तीन ढक्कन लगाए गए हैं। मजदूर सिर्फ एक ढक्कन खोलकर भीतर घुसे थे। तीनों के बेहोश होने के बाद ग्रामीणों ने दो ढक्कनों को हटाया। ताकि टंकी में अधिक ऑक्सीजन जा सके।
Comments
Post a Comment