लालू की परेशानी पर जदयू का तंज, कहा, ...अब 'कुत्ता' और 'मच्छर' से भी लगने लगा डर

मीडिया में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कुत्तों एवं मच्छरों से हो परेशानी से संबंधित खबरों के आने पर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को तंज कसते हुए ट्वीट किया है और लिखा है, अब देखिए, अभी तक तो अदालत से ही बाहर रहने का गुहार लगा रहे थे. अब ‘कुत्ता’ और ‘मच्छर’ से भी डर लगने लगा. महोदय, आपके राज में बिहार की जनता भी बहुत डरी हुई थी. कहावत है न ‘बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए.’
Comments
Post a Comment