पटना : पारा चढ़ा, गर्मी से हो रही है परेशानी

पटना : पारा चढ़ा, गर्मी से हो रही है परेशानीपटना : धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. पारा चढ़ने से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. रविवार को  सामान्य से तीन डिग्री अधिक शहर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस  दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी काफी अधिक 26.1 डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. तेज धूप से परेशानी बढ़ने की संभावना है. 
 
अभी 30 फीसदी कम है बारिश : बारिश  का मौसम लगभग जाने की स्थिति में है. सितंबर के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की  जा सकती है. मगर राज्य में अभी भी 20 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं राजधानी में कमी का आंकड़ा 30 फीसदी है. राज्य में अब तक 940 एमएम बारिश के  मुकाबले 756 एमएम बारिश हुई है. वहीं जिले में अब तक 858 एमएम के मुकाबले  598 एमएम बारिश हुई है.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला