तस्करी / हादसे के बाद कार में दिखी शराब, लूट ले गए गांव के लोग

हादसे के बाद कार में सवार लोग फरार हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने जब देखा कि कार के अंदर शराब की बोतले हैं तो उसे लूटने लगे। जिसके हाथ जितनी बोतले लगीं लेकर भागने लगा। चंद मिनटों में ही कार में रखी शराब लेकर ग्रामीण भाग गए। मौके पर पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
Comments
Post a Comment