पूरे बिहार में दिखा व्यापक असर, आगजनी-तोड़फोड़ और प्रदर्शन

भारत बंद : पूरे बिहार में दिखा व्यापक असर, आगजनी-तोड़फोड़ और प्रदर्शनपेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष के भारत बंद के दौरान बिहार में हंगामा, तोडफ़ोड़, रोड़ेबाजी, आगजनी और उत्पात हुआ। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया जैसे प्रमुख शहरों के चौक-चौराहों पर बंद समर्थक सुबह से ही जबरन बाजार और यातायात बंद कराते दिखे। ट्रेनों पर रोड़ेबाजी की गई। स्टेशन और रेल पटरी पर प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया। 
मुजफ्फरपुर शहर के अहियापुर में फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। वहीं, गरहां चौक पर एक मरीज की मौत हो गई। आरोप है कि बंद समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की। जहानाबाद में भी जाम में फंसने से एक बीमार बच्ची की मौत की खबर आई, लेकिन बाद में यह कहा गया कि बंद समर्थकों ने उसके वाहन को नहीं रोका था। नवादा में तो बंद समर्थकों ने एसपी की गाड़ी को रोक दिया। प्रजातंत्र चौक पर बंद समर्थकों के साथ हुई झड़प में एक युवक का सिर फट गया। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर बंद समर्थकों को खदेड़ दिया। पूरे राज्य से 678 प्रदर्शनकारियों और उत्पात मचाने वालों को गिरफ्तार किया गया है। 

पटना में सड़क पर विपक्ष के प्रमुख नेताकांग्रेस, राजद, हम, सपा और राकांपा के साथ ही वामदलों और विपक्ष के दूसरे प्रमुख नेता राजधानी पटना में सड़क पर उतरे और केंद्र की नीतियों का जमकर विरोध किया। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला